Wednesday, 5 December 2018

FRP COMPLETE = कब से आया ...और कैसे solve करे

१) FRP क्या है?
===FRP मतलब फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन होता है

२) FRP का प्रॉब्लम आता कैसे है?
किसी भी फ़ोन को जब हम फॉर्मेट या रिसेट करते है तो गूगल एक जीमेल का ID और पासवर्ड जो की फर्स्ट मालक का हो उससे लॉक कर देता है.

३) फ़ोन पे FRP लॉक लगा है कैसे समझेगा?
फ़ोन को फॉर्मेट करने के बाद जब आप फ़ोन को रि-सेटअप करेंगे तब WIFI को सेलेक्ट करने के बाद आपको जीमेल ID और पासवर्ड ऐड करने के लिए कहा जायेगा और ID पासवर्ड देने के बाद "PLEASE LOGIN WITH ONE OF THE OWNERS ACCOUNT " ऐसा लिखा आये तो समज जाईये आपका फ़ोन FRP लॉक हो गया है.

४) FRP प्रॉब्लम फ़ोन में कब से आयी है?
एंड्राइड मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम के "LOLIPOP" VERSION  से FRP लॉक का प्रॉब्लम शुरू हुवा है.
एंड्राइड के पुरे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम जानने के लिए क्लिक करे

५) FRP कैसे सोल्व करे

१) DOWNGRADE  (नॉन FRP VERSION से फ्लशिंग)
जैसे अभी अपने ऊपर पढ़ा की  FRP  lollypop Version से लगा है तो इसका मतलब अगर हम FRP लॉक फ़ोन को kitkat या उससे पहले वाले version से फ्लशिंग करे तो frp मांगेंगा ही नहीं

२) कीपैड मेथड

३) टॉक बेक मेथड

४) फ़्लैश विथ userdata फाइल only

५) RB Soft से

६)कालिंग मेथड

७) मिरेकल बॉक्स से

८) gsd एंड्राइड टूल से

९) एंड्राइड एप्लीकेशन से

१०) frp सॉफ्टवेर से 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home